One liners not found for this subject
Add One liners
सामान्य हिन्दी Practice MCQs
1 of 50
Q.1 प्रत्येक का संधि विच्छेद है -
- प्रति + इक
- प्रति + एक
- प्रति + यक
- प्रत + येक
Answer ✔ (b) प्रति + एक
Explanation: यहां पर गुण संधि है।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
2 of 50
Q.2 राजर्षि का संधिविच्छेद है
- राज + ऋषि
- राजः + ऋषि
- रज + ऋषि
- रा + ऋषि
Answer ✔ (a) राज + ऋषि
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
3 of 50
Q.3 'अपनाना' किस प्रकार की क्रिया है?
- अनुकरणात्मक
- नामधातु
- द्विकर्मक
- प्रेरणात्मक
Answer ✔ (b) नामधातु
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
4 of 50
Q.4 नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
- पहाड़ी
- ब्राह्मी
- खरोष्ठी
- देवनागरी
Answer ✔ (d) देवनागरी
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
5 of 50
Q.5 हिंदी भाषा में बोलियों की संख्या है -
- 15
- 25
- 18
- 22
Answer ✔ (c) 18
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
6 of 50
Q.6 हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?
- 14 अगस्त, 1950
- 14 सितम्बर, 1948
- 14 सितम्बर, 1949
- 14 नवम्बर, 1949
Answer ✔ (c) 14 सितम्बर, 1949
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
7 of 50
Q.7 चंद्रमौलि में कौन सा समास है?
- द्वंद्व
- द्विगु
- अव्ययीभाव
- बहुब्रीहि
Answer ✔ (d) बहुब्रीहि
Explanation: चंद्रमौलि का अर्थ है चंद्र है सिर पर जिसके (शिव) अर्थात यहां पर बहुब्रीह समास है।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
8 of 50
Q.8 आँसू का प्रयायवाची है -
- रजनीचर
- लोचन
- पिंगल
- नयनाम्बु
Answer ✔ (d) नयनाम्बु
Explanation: ऑंसू के प्रयायवाची शब्द हैं - नयनाम्बु, चक्षुजल, नयनजल, नेत्रजल, अक्षुनीर, आँख पानी, अश्रु, आँख का पानी।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
9 of 50
Q.9 'कन्दरा' किसका प्रयायवाची है ?
- गुफा
- खोह
- गुहा
- ये सभी
Answer ✔ (d) ये सभी
Explanation: कंदरा के पर्यायवाची शब्द हैं - गुफा, खोह, विवर, गुहा आदि।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
10 of 50
Q.10 'अवनि' का विलोम शब्द है -
- पृथ्वी
- जल
- अम्बर
- पाताल
Answer ✔ (c) अम्बर
Explanation: अवनि का अर्थ है - पृथ्वी, अतः इसका विलोम शब्द हुआ आकाश (अम्बर)
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
11 of 50
Q.11 गंगाजल में कौन सा समास है?
- द्विगु
- द्वंद्व
- कर्मधारय
- तत्पुरुष
Answer ✔ (d) तत्पुरुष
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
12 of 50
Directions: (प्र. 12 - प्र.13 के लिए ) निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द चुनिए -
Q.12 प्रश्न 12 :
- अनिभिज्ञ
- अनभिज्ञ
- अनभिग्य
- अनाभिज्ञ
Answer ✔ (b) अनभिज्ञ
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
13 of 50
Directions: (प्र. 12 - प्र.13 के लिए ) निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द चुनिए -
Q.13 प्रश्न -13:
- पुनर्विचार
- पुर्नविचार
- पुनरविचार
- पुनःविचार
Answer ✔ (a) पुनर्विचार
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
14 of 50
Q.14 हिंदी वर्णमाला में वर्णों की कुल संख्या है-
- 52
- 50
- 48
- 36
Answer ✔ (a) 52
Explanation: हिंदी वर्णमाला में उच्चारण के आधार पर 11 स्वर व 41 व्यंजन होते हैं
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
15 of 50
Q.15 किस कारक में 'से' विभक्ति का प्रयोग साधन के अर्थ में होता है?
- अपादान
- कर्ता
- सम्प्रदान
- करण
Answer ✔ (d) करण
Explanation: कारक की तृतीय विभक्ति में कारक चिन्ह 'से (द्वारा)' होता है।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
16 of 50
Q.16 'सुरेन्द्र' में कौन सी संधि है ?
- वृद्धि
- गुण
- यण
- दीर्घ
Answer ✔ (b) गुण
Explanation: सुरेन्द्र का संधिविच्छेद करने पर सुर + इन्द्र प्राप्त होता है, यहां पर स्वर अ + इ मिलकर 'ए' बनाते हैं।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
17 of 50
Q.17 'उसका कोट पुराना था' इस वाक्य में 'पुराना' है -
- सर्वनाम
- विशेषण
- अव्यय
- संज्ञा
Answer ✔ (b) विशेषण
Explanation: इसमें 'पुराना' शब्द कोट की विशेषता बता रहा है।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
18 of 50
Q.18 किस शब्द में वृद्धि संधि है ?
- निरोग
- रमेश
- किंचित
- सदैव
Answer ✔ (d) सदैव
Explanation: इसमें स्वर अ + ए = ऐ बनाते हैं।
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
19 of 50
Q.19 'चलता पुर्जा' मुहावरे का क्या अर्थ है?
- ईमानदार
- चालाक और व्यवहार कुशल
- बेईमान
- बहुत मेहनती
Answer ✔ (b) चालाक और व्यवहार कुशल
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
20 of 50
Q.20 "कमल नयन को छाड़ि महातम , और देव को ध्यावे " में कौन सा अलंकार है?
- श्लेष
- यमक
- अनुप्रास
- रूपक
Answer ✔ (d) रूपक
Competitive Exams (SSC, DSSSB, UPSC, RRB, CET, and State Boards) • सामान्य हिन्दी
21 of 50
Q.1 'लाल पीला होना' मुहावरे का सही अर्थ है
- बहुत गुस्सा होना
- बहुत प्रसन्न होंना
- लज्जित होना
- बीमार होना
Answer ✔ (a) बहुत गुस्सा होना
सामान्य हिन्दी
22 of 50
Q.2 'हुंकार' काव्य संग्रह के रचयिता कोन हैं?
- मैथिलीशरण गुप्त
- माखनलाल चतुर्वेदी
- नागार्जुन
- रामधारी सिंह दिनकर
Answer ✔ (d) रामधारी सिंह दिनकर
सामान्य हिन्दी
23 of 50
Q.3 'बहुत कंजूसी' का आशय व्यक्त करने के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
- घर की मुर्गी दाल बराबर
- चट मंगनी पट ब्याह
- चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
- आम के आम गुठलियों के दाम
Answer ✔ (c) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
सामान्य हिन्दी
24 of 50
Q.4 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है?
- जहाज
- जमीन
- जलपान
- जुलूस
Answer ✔ (b) जमीन
सामान्य हिन्दी
25 of 50
Q.5 पदक्रम की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
- विराट तेज खेलता है।
- विराट खेलता तेज है।
- तेज खेलता है विराट।
- खेलता है तेज विराट।
Answer ✔ (a) विराट तेज खेलता है।
सामान्य हिन्दी
27 of 50
Q.7 'ऊपर की ओर उछाला हुआ' के लिए एक शब्द होगा
- प्रक्षिप्त
- उत्क्षिप्त
- आरोहण
- उत्थान
Answer ✔ (b) उत्क्षिप्त
सामान्य हिन्दी
28 of 50
Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा 'समुद्र' का पर्यायवाची नही है?
- अम्बुद
- पारावार
- अर्णव
- पयोधि
Answer ✔ (a) अम्बुद
सामान्य हिन्दी
29 of 50
Q.9 'अभीष्ट' का संधि विच्छेद होगा
- अभी + ईष्ट
- अभी + इष्ट
- आभि + ईष्ट
- अभि + इष्ट
Answer ✔ (d) अभि + इष्ट
सामान्य हिन्दी
30 of 50
Q.10 'ट वर्ग' उच्चारण की दृष्टि से किस प्रकार की ध्वनि है?
- कण्ठय
- तालव्य
- मूर्धन्य
- दन्त्य
Answer ✔ (c) मूर्धन्य
सामान्य हिन्दी
31 of 50
Q.11 शासकीय पत्र में पत्र संख्या के नीचे बायीं ओर क्या लिखा जाता है?
- दिनांक
- सेवा में
- प्राप्तकर्ता का पदनाम
- प्रेषक पदाधिकारी का नाम,पदनाम
Answer ✔ (a) दिनांक
सामान्य हिन्दी
33 of 50
Q.13 कौन सा शब्द अर्क का अनेकार्थी है?
- सूर्य
- आसव
- आक का पेड़
- ज्वाला
Answer ✔ (d) ज्वाला
सामान्य हिन्दी
35 of 50
Q.15 'कलाप्रवीण' में कौन सा समास है?
- बहुब्रीहि
- तत्पुरुष
- द्वन्द्व
- अव्ययीभाव
Answer ✔ (b) तत्पुरुष
सामान्य हिन्दी
36 of 50
Q.16 प्रागैतिहासिक में किस उपसर्ग का प्रयोग है?
- प्रा
- प्राक्
- प्रागैति
- प्राग
Answer ✔ (b) प्राक्
सामान्य हिन्दी
37 of 50
Q.17 मेरी भव बाधा हरो,राधा नागरि सोय।
जातन की झांईं परै, श्याम हरित दुति होय।।
उपरोक्त दोहे में कोन सा अलंकार है?
- श्लेष
- अंन्योक्ति
- यमक
- रूपक
Answer ✔ (a) श्लेष
Explanation: यहां हरित सब्द के दो अर्थ हैं - हरा रंग और प्रसन्न होना। अतः यह श्लेष अलंकार है।
सामान्य हिन्दी
38 of 50
Q.18 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
- मुट्ठी गरम करना - रिश्वत देना
- लुटिया डूबना - सारा काम चौपट होना
- सब्ज बाग दिखलाना - हर भरा करना
- माई का लाल - साहसी व्यक्ति
Answer ✔ (c) सब्ज बाग दिखलाना - हर भरा करना
Explanation: सब्ज बाग दिखलाना मुहावरे का अर्थ है - लालच देकर बहकाना ।
सामान्य हिन्दी
39 of 50
Q.19 'ऋत' का विलोम क्या है?
- विकीर्ण
- अनृत
- वक्र
- अनैक्य
Answer ✔ (b) अनृत
Explanation: ऋत का अर्थ है -सत्य , और अनृत का अर्थ है -झूठ ।
सामान्य हिन्दी
40 of 50
Q.20 कौन सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है?
- सनातन
- चिरंतन
- शाश्वत
- अधुनातन
Answer ✔ (d) अधुनातन
Explanation: सनातन, चिरंतन तथा शाश्वत के क्रमशः अर्थ हैं - परम्परानुसार, चला आता हुआ, बहुत दिनों से चला आता रहने वाला तथा सदा रहने वाला। ये तीनों शब्द समान अर्थ प्रकृति के हैं।
सामान्य हिन्दी
41 of 50
Q.1 मेहनती शब्द का ठीक विरूद्धार्थक शब्द है-
- न मेहनती
- आलसी
- आलसि
- आलस्य
Answer ✔ (b) आलसी
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
42 of 50
Q.2 ठीक सर्वनाम चुनकर खाली स्थान भरिये
…......................हमेसा सच बोलिए।
- तू
- तुम
- आप
- मैं
Answer ✔ (c) आप
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
43 of 50
Q.3 इनमे व्याकरण शुद्ध वाक्य है
- उन्होंने राम की प्रसंसा की
- वे राम की प्रसंसा किये
- उन्होंने राम की प्रसंसा किये
- उन्होंने तमराम का प्रसंसा किया
Answer ✔ (a) उन्होंने राम की प्रसंसा की
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
44 of 50
Q.4 '17' को हिंदी में कहते हैं
- सोलह
- सत्रह
- सत्तर
- दस पर सात
Answer ✔ (b) सत्रह
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
45 of 50
Q.5 'हर एक हाथ मे नई कलम है' - इसका अर्थ है
- हर एक स्कूल जा रहा है
- हर एक आदमी कवि बन गया है
- हर एक के नए विचार हैं
- हर एक आदमी कलम बेच रहा है
Answer ✔ (c) हर एक के नए विचार हैं
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
46 of 50
Q.6 कविता की रचना करने वाले को कहते हैं
- लेखक
- उपन्यासकार
- विमर्शक
- कवि
Answer ✔ (d) कवि
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
47 of 50
Q.7 बकरी शब्द का पुल्लिंग रूप है
- भेड़
- नर बकरिया
- बकरियां
- बकरा
Answer ✔ (d) बकरा
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
48 of 50
Q.8 अंधे के हाथ बटेर लगना - से क्या तात्पर्य है?
- अपात्र को सम्मान या सफलता मिल जाना
- अंधेरे में कोई चीज मिल जाना
- जुए में जीत हो जाना
- रास्ते मे कोई चीज पड़ी हुई मिल जाना
Answer ✔ (a) अपात्र को सम्मान या सफलता मिल जाना
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
49 of 50
Q.9 'कपटी लोग मित्र के निर्धन होने पर मन फेर लेते हैं, इस वाक्य के लिए उपयुक्त मुहावरा चुनिए
- पीठ दिखाना
- हाल पतला होना
- अंगूठा दिखाना
- आंखें बदलना
Answer ✔ (d) आंखें बदलना
Explanation: पीठ दिखाना - युद्ध से भाग जाना। अंगूठा दिखाना - साफ मन कर देना । आंखें बदलना - पहले जैसा स्नेह न रहना।
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous
50 of 50
Directions: प्रश्न 10 और 11 के लिए निम्नलिखित गद्यांश को पढिये ।
काशी नरेश ने कोसल पर आक्रमण कर दिया था। कौशल के राजा की चारो ओर फैली कीर्ति उन्हें असह्य हो गयी थी। युद्ध मे उनकी विजय हुई। पराजित नरेश वन में भाग गए। किन्तु प्रजा उनके वियोग से व्याकुल थी और विजयी को अपना सहयोग नही दे रही थी। विजय के गर्व से काशी नरेश प्रजा के असहयोग से क्रुद्ध हुए और सत्रु को समाप्त करने के लिए घोषणा कर दी- "जो कोसल राजा को ढूंढ लाएगा उसे सौ स्वर्ण मुद्राएं पुरसकार में मिलेंगी।"
Q.10 कोसल पर आक्रमण किसने किया?
- कोसल नरेश
- काशी नरेश
- पाटलिपुत्र नरेश
- पंजाब नरेश
Answer ✔ (b) काशी नरेश
सामान्य हिन्दी • Miscellaneous