Search By Topics
परिभाषा : वह शब्द जिससे किसी विशेष वस्तु अथवा व्यक्ति के नाम का बोध हो, इसे संज्ञा कहते हैं। संज्ञा के 3 भेद हैं। इस पाठ में हम संज्ञा के बारे में संक्षिप्त में पढ़ेंगे
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा ,
2. भाववाचक संज्ञा,
3. जातिवाचक संज्ञा ।
संज्ञा के उदाहरण : राम, चाकू, बंदर, मकान, कुर्सी, तूफान, हिमालय इत्यादि।
आगे हम व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारे में पढ़ेंगे।
comments 0
No comments
OR