सामान्य हिंदी का प्रश्नावली हल करें। इस प्रश्नावली में सामान्य हिंदी के
कुछ प्रश्न हैं जो पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। इस
प्रश्नावली को हल कर लेने के बाद आप अपनी हिंदी भाषा मे सामान्य योग्यता को
जानेंगे।
सामान्य हिंदी परीक्षण प्रश्नावली
Score: 0 / 20
Questions
Q1. 'लाल पीला होना' मुहावरे का सही अर्थ है
Q2. 'हुंकार' काव्य संग्रह के रचयिता कोन हैं?
Q3. 'बहुत कंजूसी' का आशय व्यक्त करने के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है?
Q5. पदक्रम की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
Q6. बर्बर का विलोम शब्द है
Q7. 'ऊपर की ओर उछाला हुआ' के लिए एक शब्द होगा
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा 'समुद्र' का पर्यायवाची नही है?
Q9. 'अभीष्ट' का संधि विच्छेद होगा
Q10. 'ट वर्ग' उच्चारण की दृष्टि से किस प्रकार की ध्वनि है?
Q11. शासकीय पत्र में पत्र संख्या के नीचे बायीं ओर क्या लिखा जाता है?
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा दीर्घ स्वर है?
Q13. कौन सा शब्द अर्क का अनेकार्थी है?
Q14. स्थावर का विलोम है
Q15. 'कलाप्रवीण' में कौन सा समास है?
Q16. प्रागैतिहासिक में किस उपसर्ग का प्रयोग है?
Q17. मेरी भव बाधा हरो,राधा नागरि सोय। <br> जातन की झांईं परै, श्याम हरित दुति होय।। <br> उपरोक्त दोहे में कोन सा अलंकार है?
यहां हरित सब्द के दो अर्थ हैं - हरा रंग और प्रसन्न होना। अतः यह श्लेष अलंकार है।
Q18. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
सब्ज बाग दिखलाना मुहावरे का अर्थ है - लालच देकर बहकाना ।
Q19. 'ऋत' का विलोम क्या है?
ऋत का अर्थ है -सत्य , और अनृत का अर्थ है -झूठ ।
Q20. कौन सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है?
सनातन, चिरंतन तथा शाश्वत के क्रमशः अर्थ हैं - परम्परानुसार, चला आता हुआ, बहुत दिनों से चला आता रहने वाला तथा सदा रहने वाला। ये तीनों शब्द समान अर्थ प्रकृति के हैं।
Similar Tests
🎥 Video Resources
प्रश्नावली -14 .2 के लिए सामान्य परिचय

प्रश्नावली -14 .2 के लिए सामान्य परिचय

सामान्य विज्ञान(P/03) प्रश्नावली:Science GK Quiz/MCQ SERIES:Railway NTPC/Group D/MP SI

सामान्य परिचय प्रश्नावली 3 (आँकड़ो का प्रबंधन) कक्षा 7 NCERT गणित class 7 NCERT math #PrinceClasses