Home » सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण लघुउत्तरीय प्रश्न जो परीक्षाओ में पूछे जाते हैं | GS One Liners

सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण लघुउत्तरीय प्रश्न जो परीक्षाओ में पूछे जाते हैं | GS One Liners

📅 March 22, 20212,393 views ✍️ SoloTutes 📥 Download PDF
1
किस रंग का कांच में प्रकाश की चाल सबसे कम तथा अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
बैंगनी रंग
2
लाइकेन में किनके मध्य सहजीविता (symbiosis) होती है?
कवक और शैवाल (Algae and Fungus)
3
परमाणु शक्ति सयंत्र (nuclear power plant) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
परमाणु विखंडन ( nuclear fission ) सिद्धान्त पर
4
हरितलवक(क्लोरोफिल) में कौन सा धातु आयन पाया जाता है?
मैग्नीशियम (Mg)
5
लहसुन का खाने योग्य भाग क्या कहलाता है?
शल्की
6
तत्व <sub>92</sub>U<sup>235</sup> में प्रोटॉन की संख्या क्या है?
92
7
जब प्रकाश हीरे से कांच में जाता है तो कैसा परिवर्तन होता है?
पूर्ण आंतरिक परावर्तन (total internal reflection)
8
रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है?
प्रणोदक (propellant)
9
गाय तथा भैंस के थनों में दूध (milk) उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई (injection) लगाई जाती है?
ऑक्सीटोसिन (Oxitocin Hormone)
10
तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया?
बेंजामिन फ्रेंक्लिन (Benjamin Franklin) ने
11
सबसे अधिक सक्रिय धातु कौन सा है?
सोडियम (sodium)
12
सोडियम धातु को कहाँ या कैसे रखा जाता है ?
मिट्टी के तेल (Kerosene) में
13
प्याज़ और लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है?
सल्फर (Sulfur)
14
सबसे कम विशिष्ट प्रतिरोध किस धातु का होता है?
चांदी (Silver)
15
मिराण्डा (miranda) किस ग्रह का उपग्रह है?
यूरेनस (Urenus) का
16
एटलस (Atlas) किस ग्रह का उपग्रह है?
शनि ग्रह (saturn)
17
फ्यूज़ का सिद्धांत किस पर आधारित है?
विद्युत के ऊष्मीय प्रभाव पर
18
मनुष्य में पाचन क्रिया कहां प्रारंभ होती है?
मुख में (in oral cavity ) , लार द्वारा ( by saliva )
19
अंडे का बाह्य खोल प्रमुखतः किसका बना होता है?
कैल्शियम कार्बोनेट (calcium carbonate)
20
चुम्बकशीलता का मात्रक क्या है?
हेनरी/मीटर (H/m)
21
किस रुधिर ग्रुप (blood group) को सर्वदाता ग्रुप (universal donar) कहते हैं
ब्लड ग्रुप O
22
मकड़ी कीट से भिन्न होती है क्योंकि मकड़ी में पाई जाती हैं -
आठ टांगे
23
मुख के द्वारा ली जाने वाली गर्भ निरोधक गोलियाँ किसका निरोध करती हैं?
अण्डोत्सर्जन का (ovulation)
24
किस रोग को ल्युकेमिया भी कहा जाता है?
रक्त कैंसर (blood cancer)
25
अस्थाई चुम्बक किस पदार्थ से बनाया जाता है?
नर्म लोहे से

🎥 Video Resources

पिछले 15 वर्षों से यह प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं, Railway NTPC, Group D,

पिछले 15 वर्षों से यह प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं, Railway NTPC, Group D,

जीएस प्रश्न (पी -1) के 1000 प्रश्न | सभी प्रतियोगी परीक्षाएँ | अमन सर द्वारा सामान्य विज्ञान

भूगोल के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न ,जो परीक्षा में हमेशा पूछा जाता है ।

अंग्रेजी में विज्ञान जीके | सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न | साइंस ट्रिक्स | यूपीएससी, एसएससी, रेलवे

20 वर्षों से बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न||General science|Gk repeated questions,

प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान

Scroll to Top